श्रावणी मेला 2024 : देवघर के पवित्र शिवगंगा सरोवर में बैद्यनाथ धाम का इतिहास जानिए लेज़र शो के जरिए

Edited By:  |
Reported By:
shrawani mela 2024 shrawani mela 2024

देवघर : इन दिनों बाबानगरी देवघर में मासव्यापी राजकीय श्रावणी मेला का आयोजन हो रहा है. भोलेनाथ के भक्त इस सावन माह में देश विदेश से यहां आते हैं. इनकी पहली प्राथमिकता होती है बाबा बैद्यनाथ का दर्शन, जलापर्ण और पूजा अर्चना करना. फिर ये श्रद्धालु आसपास के पर्यटन स्थलों का आनंद उठाते हैं. लाखों की संख्या में देवघर आने वाले श्रद्धालुओं में से अधिकांश को बाबाधाम के इतिहास की जानकारी नहीं होती.

बैद्यनाथ धाम देवघर के इतिहास और पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग की स्थापना की जानकारी के लिए जिला प्रशासन द्वारा पवित्र शिवगंगा सरोवर में लेज़र शो के माध्यम से श्रद्धालुओं को जानकारी दी जा रही है. सावन के पहले दिन सोमवार देर शाम जिला उपायुक्त विशाल सागर ने लेज़र शो का उद्घाटन किया. उपायुक्त ने जानकारी दी कि इस लेज़र शो के जरिए श्रद्धालु बाबाधाम के इतिहास को जानेंगे और इसे आने वाले पीढ़ी को भी बताएंगे. रात्रि में रंग बिरंगी लाइट और साउंड सिस्टम के जरिये देवघर के इतिहास को जानने वाले इसका आनंद लेना चाहते हैं तो जो भी श्रद्धालु देवघर आ रहे हैं उन्हें सावन भर इसका आनंद उठाने का आग्रह जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है.