शिक्षक बहाली परीक्षा परिणाम में होगी देरी : BPSC अध्यक्ष ने ट्वीट कर दी जानकारी, सितम्बर में नहीं आएगा रिजल्ट
Edited By:
|
Updated :15 Sep, 2023, 07:33 PM(IST)


पटना : इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए जहां परीक्षा को लेकर परिणाम जारी होने में विलम्ब होगा जिसकी जानकारी BPSC अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने ट्वीट कर दी है। बता दें कि इसी महीने 1 लाख 70 हजार शिक्षक पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमे बड़े पैमाने पर अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था।
BPSC अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने ट्वीट लिखा कि 'TRE 9-12 DV अब समाप्त हो गया है। जैसा कि आश्वासन दिया गया है, हम सभी डीवी रिपोर्टों की समीक्षा करेंगे। टीआरई-पीआरटी उम्मीदवारों को डीवी से पहले अपने दस्तावेजों को ऑनलाइन सुधारने का अवसर प्रदान किया जाएगा। उन्हें अपने दस्तावेज़ तैयार रखने चाहिए और किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा उनकी मुहरों के साथ विधिवत सत्यापित किया जाना चाहिए।'