शव मिलने से सनसनी : रांची के बड़ा तालाब से युवती का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
shav milne se sansani shav milne se sansani

रांची : बड़ी खबर राजधानी रांची से है जहां कोतवाली थाना इलाके और शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में शुमार बड़ा तालाब से बुधवार सुबह एक युवती का शव मिला है. घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला गया.

बताया जा रहा है कि मृतक युवती मंगलवार को घर से निकली थी और उसके बाद से लापता थी. बुधवार सुबह उसका शव बड़ा तालाब में तैरता हुआ देखा गया. फिलहाल कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. युवती की मौत के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. आत्महत्या, दुर्घटना या फिर किसी साजिश की भी आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. मृतका की पहचान सुखदेव नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली कुमारी प्रशंसा के रूप में हुई है.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--