STOCK MARKET : शेयर मार्केट में आया भूचाल, रिलायंस का लगातार चौथे दिन गिरा शेयर, निवेशकों की लग गयी वाट

Edited By:  |
 Share market declined, Reliance shares fell for the fourth consecutive day  Share market declined, Reliance shares fell for the fourth consecutive day

STOCK MARKET :शेयर बाजार में बुधवार यानी 20 सितंबर को भारी गिरावट दर्ज की गई। बाजार के प्रमुख इंडेक्स 1-1 फीसदी से ज्यादा टूटे। BSE सेंसेक्स 796 अंक नीचे 66 हजार 800 पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी भी 231 अंक फिसलकर 19 हजार 901 पर आ गया है। बाजार की गिरावट से निवेशकों को करीब 2.43 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।


शेयर मार्केट में भारी गिरावट

इस बीच देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज लगातार चौथे दिन गिरावट रही। ब्लॉक डील की खबर से इसमें कारोबार के दौरान 2.5 फीसदी से अधिक गिरावट आई। खबरों के मुताबिक ब्लॉक डील के जरिए करीब दो करोड़ शेयरों की खरीद-फरोख्त हुई। कंपनी का शेयर आज बीएसई पर 2,422.95 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 2,361.60 रुपये का न्यूनतम और 2,426.40 रुपये के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। आखिरकार यह 2.21 फीसदी की गिरावट के साथ 2381.10 रुपये पर बंद हुआ।


लगातार चौथे दिन गिरा रिलायंस का शेयर

विशेषज्ञों की माने तो ब्लॉक डील के कारण रिलायंस के शेयरों में गिरावट रही। अगर यह 2,410 रुपये से 2,430 रुपये के बीच रहता है तो भविष्य में इसमें तेजी आ सकती है। अगर यह 2,370 रुपये से नीचे आता है तो शॉर्ट टर्म में इसमें और गिरावट आ सकती है। हाल में हुए डिमर्जर के बाद रिलायंस का शेयर एक रेंज में कंसोलिडेट हो रहा है लेकिन लॉन्ग टर्म में इसका ट्रेंड पॉजिटिव है। 2,300 से 2,350 रुपये के जोन में इसे खरीदा जा सकता है। पिछले एक साल में रिलायंस के शेयरों में 4.1 परसेंट की गिरावट आई है।

इन स्टॉक्स में रही गिरावट

बाजार की चौतरफा बिकवाली में बैंकिंग, मेटल और फाइनेंशियल सेक्टर सबसे आगे रहे। निफ्टी में HDFC Bank का शेयर करीब 4% की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा, जबकि पावर सेक्टर में खरीदारी के चलते पावरग्रिड 2.3% चढ़कर बंद हुआ।

सोमवार को भी टूटा था बाजार

भारतीय बाजार गणेश चतुर्थी के अवसर पर मंगलवार को बंद थे जबकि सोमवार को 11 दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया था। BSE सेंसेक्स 241 अंक नीचे 67,596 पर बंद हुआ था।

शेयर बाजार में गिरावट की वजह

  1. एशियाई और अमेरिकी मार्केट में बिकवाली
  2. US FED पॉलिसी से पहले निवेशक सतर्क
  3. कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उछाल
  4. डॉलर के मुक़ाबले रुपये में कमजोरी

HDFC Bank, RIL समेत अन्य दिग्गज स्टॉक में गिरावट

सेंसेक्स के शेयरों में रिलायंस के अलावा HDFC बैंक, JSW स्टील, मारुति और अल्ट्राटेक सीमेंट में सबसे ज्यादा तेजी आई है। HDFC बैंक के शेयरों में तीन फीसदी गिरावट आई है। बैंक का कहना है कि एचडीएफसी के साथ उसके मर्जर के बाद ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स बढ़ सकता है। भारत डायनैमिक्स के शेयरों में तीन फीसदी तेजी आई है।