शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : गुमला पुलिस ने बिहार ले जा रहे बड़ी मात्रा में केन बियर किया बरामद, ट्रक चालक और खलासी गिरफ्तार

Edited By:  |
sharav taskari ke khilaf badi karrawai sharav taskari ke khilaf badi karrawai

गुमला : बड़ी खबर गुमला से है जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 1020 पेटी केन बियर के साथ ट्रक के चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक हारीश बिन जमां ने टोटो थाना में प्रेसवार्ता कर बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की एक ट्रक में काफी मात्रा में शराब लोड है और गुमला बाईपास से रांची जाने वाली है. इस सूचना पर तत्काल एक टीम का गठन किया गया. टीम जैसे ही बायपास रोड पहुंची, ट्रक चालक तेज गति से वाहन लेकर भागने लगा, जिसे पीछा कर पुलिस ने पकड़ा. पहले ट्रक चालक ने बताया कि ट्रक में रुई लोड है. लेकिन कोई कागज नहीं मिला. कड़ाई से पूछताछ में बताया कि उक्त रुई के नीचे टूवर्ग और किंगफिशर कंपनी का 1020 पेटी बियर है, जिसे बिहार ले जा रहे थे. बियर में सेल इन पंजाब ऑनली लिखा हुआ है. पुलिस ने राजस्थान बाड़मेर निवासी ट्रक चालक अकबर खान और सहयोगी शरीफ खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

गुमला से किशोर जायसवाल की रिपोर्ट--