शराब तस्करों को नहीं रहा पुलिस का खौफ : हमला कर 4 पुलिस वालों को किया घायल, छापेमारी जारी
बेतिया : खबर है बेतिया से जहां शराब जांच करने पहुची मझौलिया पुलिस और ALTF (एंटी लीकर टास्क फोर्स) टीम पर शराब तस्करों ने हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में ALTF के सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार को सर पर चोट लगी है साथ ही 4 जवान भी घायल हुए हैं। वहीँ कुछ देर बाद दुबारा कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक महिला समेत तीन को हिरासत में लिया है।
मामला बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र का है जहां शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया है। जानकारी मिल रही है कि बड़े पैमाने पर शराब बनाए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिस पर मझौलिया थाना की टीम छापेमारी करने पहुंची थी। इसी दौरान शराब तस्करों और ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। वहीँ ग्रामीणों की आड़ में शराब कारोबारियों ने मझौलिया थाना और एएलटीएफ कि टीम पर हमला कर दिया जिसमें कई पुलिस कर्मी घायल हो गए है। किसी तरह पुलिस टीम मौके से निकली और घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया।
वहीँ कुछ देर बाद अतिरिक्त पुलिस बल आ जाने पर एक बार फिर पुलिस ने कार्रवाई की। जिस दौरान हमलावरों की पहचान कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही अन्य उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।