शराब माफिया और पुलिस में मुठभेड़ : कुख्यात अपराधी सावन ठाकुर को लगी गोली, पुलिस ने किया अरेस्ट


बड़ी खबर आ रही है मुजफ्फरपुर के कटरा थाना इलाके से जहां शराब माफिया और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी सावन को गोली लगी है। पुलिस ने मौके से दो अपराधी को गिरफ्तार किया है। डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है।
वहीँ इस मामले में डीएसपी मनोज पांडेय ने कहा है कि सावन ठाकुर शराब सहित दो दर्जन कांडों में वंचित था।
आपको बता दें कि बिहार एक्साइज विभाग ने शराबबंदी कानून को पलीता लगाने वालों पर कठोर कार्रवाई को लेकर राज्य पुलिस मुख्यालय से पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की मांग की थी।
वहीँ आज राज्य पुलिस मुख्यालय ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए 3 DSP, 11 इंस्पेक्टर 104 दरोगा 244 सिपाही सहित होमगार्ड और सैप जवानों की प्रतिनियुक्ति के लिए एक्साइज डिपार्टमेंट को अधिकारियों को तत्काल भेजने का फैसला लिया है।
खबर जारी है....