छपरा में चलती ट्रेन से गिरा युवक : गंभीर रूप से घायल,हालत नाजुक, पीएमसीएच पटना रेफर

Edited By:  |
Seriously injured, condition critical, referred to PMCH Patna. Seriously injured, condition critical, referred to PMCH Patna.

छपरा-बलिया रेलखंड पर एक दर्दनाक हादसे में एक युवक चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना बड़ी रेलवे स्टेशन के पास विजय राय के टोला गांव के समीप घटी। स्थानीय लोगों ने रेलवे लाइन किनारे युवक को खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा। युवक की हालत बेहद नाजुक थी,जिसके बाद लोगों ने बिना देर किए उसे एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया।

घायल युवक की पहचान छपरा शहर के वार्ड नंबर41निवासी हरेंद्र कुमार के रूप में हुई है। वह धर्मनाथ राय का पुत्र है। युवक के पास से आधार कार्ड बरामद हुआ,जिसके आधार पर उसकी पहचान की गई और परिजनों को सूचना दी गई। हालांकि,अस्पताल में परिजनों के देर से पहुंचने के कारण डॉक्टरों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच,पटना रेफर कर दिया।


प्राथमिक जांच के दौरान युवक के कपड़ों की तलाशी ली गई,जिसमें शराब का टेट्रा पैक भी बरामद हुआ है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक नशे की हालत में था और संभवतः चलती ट्रेन से असंतुलित होकर नीचे गिर गया। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम की सटीक जानकारी परिजनों के बयान और युवक के होश में आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे लाइन के पास अचानक किसी के चिल्लाने की आवाज आई थी,जिसके बाद जब जाकर देखा गया तो युवक खून से लथपथ पड़ा हुआ था। मौके पर ट्रेन भी गुजर चुकी थी,जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि घटना चलती ट्रेन से गिरने की है।

सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने बताया कि युवक के सिर,पीठ और हाथ-पैर में गंभीर चोटें हैं और उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। समय पर इलाज मिलना जरूरी था,इसलिए बिना परिजनों के इंतजार किए उसे रेफर कर दिया गया है।

फिलहाल युवक के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है और वे पटना के लिए रवाना हो चुके हैं। रेलवे प्रशासन व स्थानीय पुलिस को भी घटना की सूचना दे दी गई है। इस घटना ने रेलवे में सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है।


छपरा से मुकुंद कुमार सिंहकीरिपोर्ट