BIHAR NEWS : 500 रुपए के जाली नोटों का बड़ा गिरोह बेनकाब, पांच आरोपी गिरफ्तार

Edited By:  |
Big gang of fake 500 rupee notes busted, five accused arrested Big gang of fake 500 rupee notes busted, five accused arrested

GOPALGANJ : कुचायकोट थाना क्षेत्र में पुलिस ने नकली नोटों के एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है, कार्रवाई के दौरान 500-500 रुपये के कुल 55 जाली नोट बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पांच मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक ये गिरोह खुले बाजार में नकली नोटों का बड़ा कारोबार कर रहा था, जिससे स्थानीय आर्थिक तंत्र को भारी नुकसान होने की संभावना थी।

मिली जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना अध्यक्ष आलोक कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में नकली करेंसी का धड़ल्ले से लेनदेन हो रहा है। सूचना पर तत्काल छापेमारी की गई। पहले संदीप कुमार नामक युवक को पकड़कर पूछताछ की गई, जिसमें उसने गिरोह के अन्य चार साथियों का नाम उजागर किया। पुलिस ने जल्दी कार्रवाई करते हुए बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।

डीएसपी विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच जारी है और अभी यह पता लगाया जा रहा है कि नकली नोट कहां से आ रहे थे, गिरोह का मास्टरमाइंड कौन है और यह नेटवर्क अन्य राज्यों तक फैला हुआ है या नहीं। बरामद मोबाइल फोन की तकनीकी जांच भी शुरू कर दी गई है, जिससे इस गिरोह के डिजिटल कनेक्शन का पता लगाया जाएगा।

पुलिस का कहना है कि चुनावी समय में नकली नोटों का यह कारोबार खतरनाक साबित हो सकता था, गोपालगंज पुलिस की इस सफलता से नकली नोट चलाने वाली बड़ी साजिश नाकाम हो गई है। आगे भी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, यह मामला स्थानीय प्रशासन के लिए एक चेतावनी के तौर पर भी देखा जा रहा है जिससे आने वाले दिनों में नकली मुद्रा के खिलाफ सतर्कता बढ़ाई जाएगी।