JHARKHAND NEWS : राष्ट्रपति के आगमन से पहले प्रशासनिक तैयारियां पूरी, एयरपोर्ट से आईआईटी आईएसएम तक ट्रायल रन सफल

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

DHANBAD : भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू आईआईटी आईएसएम के 45वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार के नेतृत्व में बरवाअड्डा एयरपोर्ट से लेकर आईआईटी आईएसएम तक ट्रायल रन किया गया। इस दौरान वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर रूट क्लीयरेंस, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग और प्रवेश/निकास मार्गों की बारीकी से जांच की गई।

ट्रायल रन की शुरुआत एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग व टेक ऑफ के साथ हुई इसके बाद पायलट कार, राष्ट्रपति की कार, एम्बुलेंस एवं सुरक्षा वाहनों समेत 50 से अधिक गाड़ियों का कारकेड एयरपोर्ट से आईआईटी आईएसएम तक ले जाया गया। इस रूट पर ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा मानकों का गहन परीक्षण किया गया। आईआईटी आईएसएम पहुंचने पर उपायुक्त ने समारोह स्थल, प्रदर्शनी क्षेत्र, फोटोशूट गैलरी, राष्ट्रपति एवं विशिष्ट अतिथियों के विश्राम कक्ष, स्टेज, वीआईपी पार्किंग, प्रेसिडेंट सुइट तथा प्रवेश/निकास द्वार की व्यवस्था का निरीक्षण किया।

निरीक्षण उपरांत वापस आईआईटी आईएसएम से एयरपोर्ट तक भी ट्रायल रन किया गया ताकि संपूर्ण मार्ग की तैयारियों का पुनः परीक्षण किया जा सके। इस मौके पर छोटानागपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) श्री क्रांति कुमार गढ़ीदेशी, उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर, नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा, ग्रामीण एसपी श्री कपिल चौधरी, सिटी एसपी श्री ऋत्विक श्रीवास्तव, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार समेत कई प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।