BIHAR NEWS : कटिहार के मनिहारी में डीजे पर कट्टा लहराते युवक को पुलिस ने दबोचा, देशी कट्टा समेत गिरफ्तार


KATIHAR : मनिहारी थाना क्षेत्र के आज़मपुर गोला से कुटी घाट जाने वाली कच्ची सड़क पर डीजे पर नाचते हुए एक युवक द्वारा हथियार लहराने की गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सूचना मिलते ही मनिहारी पुलिस ने छापामारी टीम बनाकर तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस को देखकर युवक भागने लगा, जिसे हनुमान मंदिर के पास दबोच लिया गया पूछताछ में युवक ने अपना नाम सोनू कुमार, थाना बरारी, जिला कटिहार बताया।
तलाशी के दौरान उसके कमर से एक देशी कट्टा और जेब से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मनिहारी थाना कांड संख्या 198/25 दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में सुरक्षा और शांति बनाए रखने की दिशा में अहम कदम बताया जा रहा है। मामले की जांच जारी है।