Bihar News : 21 वर्षीय युवक का शव फंदे में लटका मिलने से गांव में सनसनी, जांच में जुटी आजमनगर पुलिस
कटिहार:-कटिहार के आजमनगर थाना क्षेत्र के गाघट्टा पंचायत में उस समय हड़कंप मच गया जब गाघट्टा फुटबॉल मैदान के किनारे बने पुराने जर्जर भवन में एक युवक का शव फंदे से लटका हुआ मिला। सुबह ग्रामीणों ने जब शव को फंदे से लटका देखा तो तत्काल इसकी सूचना स्थानीय लोगों और पुलिस को दी। देखते ही देखते पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
मृतक युवक की पहचान गंगाधर उम्र21वर्ष,पिता ओमपाल,निवासी खंडवा,थाना जरीपनगर,जिला बदायूं (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। युवक यहां मनरेगा योजना अंतर्गत पेंटिंग का काम कर रहा था। वर्तमान में गाघट्टा खेल मैदान की पेंटिंग का काम कर रहा था।
सूचना मिलते ही आजमनगर पुलिस मौके पर पहुंची। साथ में एफएसएल की टीम भी पहुंची फॉरेंसिक जांच के बाद आजमनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्रामीणों की माने तो प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है,क्योंकि कमरे में मृतक अकेले था जो अंदर से कुंडी लगाकर मामले को अंजाम दिया। हालांकि वास्तविक कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।





