बिहार में बुलडोजर कार्रवाई : संजना भारती हत्याकांड के मुख्य आरोपी रूपेश के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई


वैशाली-वैशाली के बहुचर्चित संजना भारती अपहरण और मर्डर केस में फरार आरोपी रूपेश कुमार के घर पर पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई करते हुए बुलडोजर से झोपड़ी को गिरा दिया। हालांकि पक्का मकान तोड़ने पर परिजन हंगामा करने लगे।
क्या है पूरा मामला
खबर वैशाली से है जहाँ संजना भारती अपहरण और मर्डर केस के फरार मुख्य अभियुक्त रूपेश कुमार के घर पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया। हालांकि पीड़ित परिवार ने उस समय हंगामा शुरू कर दिया जब पुलिस प्रशासन ने आरोपी के झोपड़ीनुमा घर पर बुलडोजर चलाया लेकिन पक्का मकान को छोड़ दिया गया। वहीं संजना भारती के परिजनों ने भगवानपुर थानाध्यक्ष के अमर्यादित टिप्पणी पर आपत्ति जताई और हंगामा किया।
हालांकि मौके पर मौजूद अन्य पुलिस पदाधिकारियों के समझाने पर मामला शांत हुआ और ग़ोरौल थाना क्षेत्र के पीरापुर मथुरा गांव में स्थित आरोपी के घर की कुर्की जप्ती की गई और घर के सभी सामान को उठा कर थाना लाया गया और झोपड़ी को पूरी तरह गिरा दिया गया।इस कार्रवाई के दौरान भगवानपुर,ग़ोरौल के साथ साथ तीन थानों की पुलिस, दंडाधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।बता दे कि कॉलेज गई छात्रा संजना भारती का अपहरण कर लिया गया था और परिजनों के बार बार अनुरोध के बाद भी परिजनों का केस ना तो ग़ोरौल थाना में दर्ज हुआ था और ना ही भगवानपुर थाना में।छात्रा के गायब होने के1 माह20 दिन बाद छात्रा का शव पीरापुर मथुरा गांव में ही जमीन के अंदर से बरामद किया गया था।बहरहाल पीड़ित परिवार कुर्की की इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है और आरोपी के गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।