पत्नी नहीं अब तुम मेरी मां हो... : गर्भवती बहू संग ससुर ने किया घिनौना काम, अब पति ने अपनाने से किया इंकार

Edited By:  |
sasur ne kiya pregnent bahoo ka rape, ab pati ne apnane se kiya inkaar sasur ne kiya pregnent bahoo ka rape, ab pati ne apnane se kiya inkaar

DESK : बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक ससुर ने गर्भवती बहू संग रेप की घटना को अंजाम देकर पवित्र रिश्ते को कलंकित कर दिया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पति ने शरीयत कानून का हवाला देते हुए पत्नी को अपने साथ रखने से मना कर दिया। उसने साफ़ कहा कि तुम मेरी पत्नी नहीं रही हो, अब तुम मेरे अब्बू की पत्नी बन चुकी हो और मेरी मां हो, इसलिए मैं अब तुम्हारे साथ कतई नहीं रह सकता।


मामला यूपी के मुजफ्फरनगर का बताया जा रहा है जहां ककरौली थाना क्षेत्र इलाके में एक पीड़िता ने अपने ससुर के खिलाफ थाने में रेप किये जाने की शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही सास और पति के खिलाफ भी पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। बताया जा रहा है कि पति की गैर मौजूदगी में ससुर ने अपनी गर्भवती बहू के साथ जबरदस्ती रेप की घटना को अंजाम दिया। जब इस बात की जानकारी पीड़ित महिला ने अपने पति को दी तो उसने शरीयत कानून का हवाला देते हुए न सिर्फ पत्नी को अपने साथ रखने से मना कर दिया और पीड़िता को घर से बाहर निकाल दिया।


वहीं महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ससुर के खिलाफ 376 एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए इस पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद ससुर ने उसे जान से मारने की धमकी देकर उसे डराया धमकाया था।