सरायकेला में सीएम ने महिलाओं को दी सौगात : मंईयां सम्मान योजना की 57 करोड़ से अधिक की राशि किया ट्रांसफर
सरायकेला : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को सरायकेला पहुंचे. सीएम ने कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों के झारखंड मंईयां सम्मान योजना के तहत 21 से 50 वर्ष की महिलाओं के खाते में 57 करोड़38लाख 99 हजार रुपये की राशि हस्तांतरित की. तीनों जिलों में इस योजना की अब तक 5 लाख 73 हजार 899 लाभुक चिह्निक किये गये हैं.
जिले के गम्हरिया स्थित रापचा फुटबॉल मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को चयनित महिलाओं के बैंक अकाउंट में एक हजार रुपये की पहली किस्त दी. इस मौके पर सीएम के साथ मंत्री दीपक बिरुआ,मंत्री बन्ना गुप्ता,मंत्री बेबी देवी,मंत्री सत्यानंद भोक्ता,सिंहभूम सांसद जोबा मांझी,विधायक दशरथ गागराई,विधायक कल्पना सोरेन,विधायक सविता महतो समेत कई गणमान्य मौजूद रहे.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पौधा और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया. सीएम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मुख्यमंत्री ने रिमोट का बटन दबा कर मंईयां सम्मान योजना की लगभग 57 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर किया.
इस अवसर पर सीएम हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि बीस दिनों के अंदर 48 लाख महिलाओं को इस योजना से जोड़ने का काम किया जायेगा. 21 साल के बाद सभी महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा. बीते दिन के कार्यक्रम में बारिश में भी महिलाओं का आने का सिलसिला जारी रहा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों ने किसी भी स्थिति में हर नहीं मानी. जिस मंत्री की मौत कोरोना से हुई उनकी पत्नी को मंत्री बनाया गया. उन्हीं के विभाग से महिलाओं को सम्मान दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में हिंदू, मुस्लिम और अगड़ा पिछड़ा के नाम पर लड़ाया जा रहा है. सभी लोग राज्य में बीजेपी को बंगलादेशी दिखायी दे रहे हैं. बीजेपी को कभी आदिवासियों की याद नहीं आयी. जब से सरकार बनी है, तब से विपक्ष द्वारा सरकार गिराने का काम किया जा रहा है. बीजेपी केंद्रीय जांच एजेंसियों से डरा कर सरकार गिरायी जा रही है. आदिवासी भी उस मुक़ाम पर पहुंचेगी जहां पर बीजेपी के लोग हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का एक भी बूढ़ा बुजुर्ग बिना पेंशन का नहीं है. चार साल में गठबंधन सरकार ने चालीस लाख लोगों को पेंशन देने का काम किया. सरकार बनाने के बाद हर परिवार को एक साल में एक लाख रुपये देने का काम किया जायेगा. बीजेपी के नापाक इरादे रखने वाले को जनता जबाब देगी.केंद्र सरकार से बकाया मांगने पर मुझे जेल में डाल दिया. राज्य सरकार ने क़ानून बनाया है कि कोई भी फ़ैक्ट्री लगने के बाद 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाएगा. सरकार गुरु जी क्रेडिट कार्ड योजना लेकर आयी है. पंद्रह लाख का सरकार लोन दे रही है. अब ज़मीन और ज़ेवर बेचने की ज़रूरत नहीं है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मंईयां सम्मान योजना के चयनित बहनों को सांकेतिक राशि का चेक सौंपा.
सरायकेला से कुमार राहुल की रिपोर्ट--