संत माईकल्स स्कूल में प्रेरणादायक सत्र का आयोजन : डॉ. कुमार विशाल ने अपने काम से प्राप्त व्यापक अनुभव किया छात्रों के संग साझा

Edited By:  |
sant mycles school mai prernadayak satra ka aayojan sant mycles school mai prernadayak satra ka aayojan

रांची : संत माईकल्स स्कूल में मेडिफर्स्ट हॉस्पिटल, रांची के विभागाध्यक्ष डॉ. कुमार विशाल के साथ एक अत्यंत प्रेरक और ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इस सत्र में छात्र परिषद के सदस्य, कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं के छात्र शामिल हुए, जो डॉ. विशाल की प्रेरक यात्रा और अमूल्य अंतर्दृष्टि से अभिभूत थे.

डॉ. विशाल ने मेडिका हॉस्पिटल, पारस, एच•ई•सी• और अपोलो हॉस्पिटल दिल्ली जैसे प्रसिद्ध संस्थानों में अपने काम से प्राप्त अपने व्यापक अनुभव छात्रों के संग साझा किया. उन्होंने दृढ़ता, समर्पण और अपने जुनून का पीछा करने के महत्त्व के बारे में बताया.

उनके शब्द छात्रों के हृदय को गहराई से छुए, उन्हें बाधाओं को दूर करने और अपनी पढ़ाई और भविष्य के करियर दोनों में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया. यह सत्र एक सशक्त अनुभव साबित हुआ, जिसने छात्रों को सफलता के लिए अपने रास्ते खुद चुनने के लिए प्रेरित किया.