संत माइकल्स कोलंबी में वार्षिक खेल का आयोजन : सीनियर स्कूल के प्रधानाचार्य ने छात्रों को खेल भावना व टीम वर्क के महत्व के बारे में बताया
रांची: संत माइकल्स कोलंबी में शनिवार को वार्षिक खेल का आयोजन किया गया.इसमें संत माइकल्स प्ले स्कूल के नन्हे छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
इस मौके पर सीनियर स्कूल के प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने छात्रों को खेल भावना और टीम वर्क के महत्व के बारे में बताया.
इसके बाद,विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया,जिनमें कलेक्ट द बॉल,फ्रॉग रेस और एम द बॉल इंटू द बास्केट जैसे खेल थे. यह ही नहीं,बच्चों के साथ–साथ अभिभावकों ने भी अपने बच्चों के संग विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर इस कार्यक्रम को और भी यादगार बना दिया. छात्रों ने अपनी पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ प्रतिस्पर्धा की.
कार्यक्रम के दौरानछात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त कियाऔर वे अपने साथियों के साथ ड्रिल्स प्रस्तुत किया जिसमे उन्होंने खेल से संबंधित प्रॉप्स और गानों में कदम से कदम मिलाए.
जीत की आनंद और जोश के साथ विजेताओं को पुरस्कार देते हुए प्रधानाचार्य ने छात्रों और अभिभावकों को उनके प्रयासों और खेल भावना के लिए बधाई दी.
इस आयोजन ने छात्रों को खेल के माध्यम से एकता,अनुशासनऔर टीम वर्क के महत्व को सीखने का अवसर प्रदान किया.