बिहार के नए स्वास्थ्य मंत्री बनें सम्राट चौधरी : CM नीतीश कुमार ने किया विभागों का बंटवारा, अधिसूचना जारी
पटना : इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है कि सीएम नीतीश कुमार ने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है। बिहार के डिप्टी CM सम्राट चौधरी को स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। उन्हें स्वास्थ्य के साथ ही वित्त, वाणिज्य कर, नगर विकास एवं आवास, खेल, पंचायती राज, उद्योग, पशु एवं मत्स्य संसाधन, विधि विभाग की भी कमान दी गई है।
अभी अभी जारी हुई अधिसूचना में बताया गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास सामान्य प्रशासन, गृह विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन एवं ऐसे सभी विभाग जो किसी को आवंटित नहीं हैं। बिहार के डिप्टी CM सम्राट चौधरी को वित्त, वाणिज्य कर, नगर विकास एवं आवास, स्वास्थ्य, खेल, पंचायती राज, उद्योग, पशु एवं मत्स्य संसाधन, विधि विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विजय कुमार सिन्हा के जिम्मे कृषि, पथ निर्माण, राजस्व एवं भूमि सुधार, गन्ना उद्योग, खनन एवं भूतत्व, श्रम संसाधन, कला संस्कृति एवं युवा, लघु जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की जिम्मेदारी होगी।
बिहार के नए शिक्षा मंत्री बनें विजय चौधरी : CM के हैं खासमखास, केके पाठक के साथ करेंगे इस विभाग में विकास
इससे पहले महागठबंधन सरकार में स्वास्थ्य विभाग आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार के तत्कालीन डिप्टी CM तेजस्वी यादव के हाथों में थी। यह विभाग सबसे महत्वपूर्ण विभागों में से एक है। किसी भी राज्य के विकास का सूचक वहाँ की शिक्षा स्वास्थ्य और सड़क का विकास ही होता है। इस विभाग पर CM की निगाह हर वक़्त रहती है।