समझौता कराने गई सरपंच पर हमला : पुलिस मामले से बन रही अंजान, जानिए पूरा मामला

Edited By:  |
Reported By:
samjauta karane gyi sarpanch par hamla samjauta karane gyi sarpanch par hamla

भागलपुर : जमीन विवाद में समझौता कराने पहुंची सरपंच पर ही दबंगों ने हमला बोल दिया। इस हमले में सरपंच सहित 5 लोग घायल हो गए हैं। थाना से कुछ ही दूरी पर इस तरह की बड़ी वारदात की घटना को अंजाम दिया गया लेकिन पुलिस पूरे मामले से अंजान बन रही है।

पूरा मामला भागलपुर के मसुदनपुर थाना क्षेत्र का है जहां जमीन विवाद में समझौता कराने पहुंची निस्फ अम्बे पंचायत कि सरपंच मीरा देवी पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया है। इस सम्बन्ध में सरपंच मीरा देवी के पुत्र राजीव कुमार ने बताया कि पप्पू चौधरी और विजय राम एवं ओपी राम में घर के पास ही एक जमीन को लेकर विवाद हो रहा था।

इस दौरान विजय राम ओपी राम महेंद्र राम के पुत्र सुनिल राम नरेश राम और सूरज कुमार ने पप्पू चौधरी के पुत्र शेखर चौधरी की बेरहमी से पिटाई कर दी जिसमें शेखर गंभीर रूप से घायल हो गया है। राजीव कुमार ने कहा कि इस पिटाई में शेखर का हाथ भी टूट गया है। हालांकि इस हमले में सरपंच को भी मामूली चोट आयी है।

वहीँ मधुसूदनपुर ओपी प्रभारी संतोष कुमार शर्मा ने कहा है कि ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं है। आपको बता दें कि थाना से महज कुछ दूरी पर ही इस तरह की बड़ी घटना हो जाती है और पुलिस अंजान बनीं है।