BIHAR NEWS : खगड़िया सांसद राजेश वर्मा बोले- देश और बंगाल हित में बंगाल विधानसभा चुनाव जीतने का है संकल्प

Edited By:  |
bihar news bihar news

सहरसा : खगड़िया सांसद राजेश कुमार वर्मा एक दिवसीय दौरे पर सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर पहुंचे. वहां उन्होंने बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर बोले कि हमारे नेता चिराग पासवान ने पूरे स्पष्टता के साथ कहा है उनकी प्राथमिकता है बंगाल में एनडीए को मजबूत करके बंगाल में बिहार की तरह प्रचंड जीत दिलाने का संकल्प है.

सांसद ने कहा जब एनडीए पूरे मुस्तैदी से एकजुट होकर चुनाव लड़ता है तो हर जगह परिणाम बहुत सकारात्मक देखने को मिलता है. 200 पार के साथ हमलोग बिहार की तरह बंगाल में कैसे आएं ये हमारी प्राथमिकताएं है. अभी देश हित में और बंगाल हित में चुनाव को जीतना है. एनडीए को चुनाव जीताना है, फिलहाल यही लक्ष्य है.