समस्तीपुर में फाइनेंस कर्मी को लूट के दौरान ठोका : बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
Edited By:
|
Updated :28 Oct, 2021, 02:52 PM(IST)
समस्तीपुर में फाइनेंस कर्मी को लूट के दौरान ही गोली मार दी गयी है। जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के बेलारी हाई स्कूल के पास ही बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने एक फाइनेंस कर्मी के पास से रुपयों से भरा बैग छीनने के क्रम में ही गोली चला दी।
गोली फाइनेंस कर्मी के गले में लग गई जिससे वह वहीं अचेत होकर गिर पड़ा।इस दौरान अपराधी पैसे लेकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ से युवक की नजूल हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है। घायल फाइनेंस कर्मी की पहचान वैशाली के आदित्य कुमार के रूप में हुई है।
सूचना मिलने पर दलसिंहसराय डीएसपी दिनेश पांडेय और उजियारपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी हैं।