सिपाही का अनोखा लेटर वायरल : लड़की देखने के लिए कुछ यूं लिखा आवेदन, दर्द सुनकर साहब हुए भावुक

Edited By:  |
sahab ke samne sipahi ka chalka dard, byah ki umr niklti ja rhi hujur, ladki dekhne ke liye likha anokha aawedan  sahab ke samne sipahi ka chalka dard, byah ki umr niklti ja rhi hujur, ladki dekhne ke liye likha anokha aawedan

DESK : नौकरी सरकारी हो या प्राइवेट हर एम्प्लॉई को छुट्टी लेने के लिए पापड़ बेलने ही पड़ते हैं। अपनी ड्यूटी के लिए कई त्योहारों से भी हाथ धोना पड़ता है। इस बीच यूपी के एक सिपाही का छुट्टी के लिए दिया गया आवेदन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लेटर में सिपाही ने जो छुट्टी का कारण बताया है उसे जानकर बड़े साहब भी हैरान रह गए।


अब तो ब्याह की उम्र भी निकल रही है...

दरअसल यूपी के फर्रुखाबाद जिले में तैनात सिपाही को अपनी शादी के लिए एक लड़की देखने जाने था, इसलिए उसने छुट्टी के लिए आवेदन कर उच्च अधिकारियों से छुट्टी की मांग की थी। हालांकि सिपाही को छुट्टी तो मिल गई लेकिन उसका अनोखा लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि सिपाही के परिजनों ने उसके लिए लड़की देखी है, जिसे देखने के लिए उन्हें छुट्टी की जरुरत है। इसलिए उनको घर से उनको बुलावा आया है।


इंटरनेट पर वायरल हुआ अनोखा दर्द

सिपाही का छुट्टी के लिए जो प्रार्थना वायरल हो रहा है उसमें लिखा है कि, ”सादर अवगत कराना है कि प्रार्थी के पिताजी ने दूरसंचार के माध्यम से अवगत किया है कि वह प्रार्थी (राघव चतुर्वेदी) के लिए कन्या देखने जा रहे हैं। प्रार्थी की पुलिस में नौकरी लगे 3 वर्ष होने जा रहे हैं। अभी तक प्रार्थी का विवाह नहीं हुआ है। महोदय, पुलिस के लड़कों की शादी के रिश्ते भी न के बराबर आ रहे हैं। श्रीमान बड़ी ही मुश्किल एक अच्छा रिश्ता मिला है। प्रार्थी के विवाह की आयु भी अपनी अंतिम सीढ़ियों पर है। अत: श्रीमान जी से निवेदन है कि प्रार्थी को 5 दिन का आकस्मिक अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। महोदय की महान कृपा होगी।


लेटर पढ़कर साहब भी हुए भावुक

वहीं सिपाही के प्रार्थना पत्र को पढ़ते ही सभा ने फौरन उसकी छुट्टी को मंजूरी देते हुए सिपाही को 5 दिनों की छुट्टी दे दी। सिपाही के छुट्टी मांगने का अनोखा तरीका देख सीओ ने उसकी सीएल स्वीकृत कर दी। साथ ही बताया कि समय-समय पर जरूरतमंद दरोगा और सिपाहियों को छुट्टी दी जाती है। छुट्टी देने में कोई समस्या नहीं है। यदि अपनी परेशानी को ईमानदारी से अफसरों के सामने रखा जाए।वहीं सिपाही के प्रार्थना पत्र को पढ़ते ही सभा ने फौरन उसकी छुट्टी को मंजूरी देते हुए सिपाही को 5 दिनों की छुट्टी दे दी।