INSPECTION : कर्मियों की अनुपस्थिति से सिविल सर्जन पर भड़के मंत्री आलोक रंजन...लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई के दिए निर्देश
Araria:-अस्पतालकर्मियों को अनुपस्थित पाकर बिहार सरकार के मंत्री आलोक रंजन झा सिविल सर्जन पर भड़क गए और अऩुपस्थितकर्मियों पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया..दरअसल में कला-संस्कृति एवं युवा विभाग का जिम्मा संभालने वाले अररिया जिला के प्रभारी मंत्री आलोक रंजन सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे.निरीक्षण के क्रम में कई चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित पाए गए, जिस पर मंत्री आलोक रंजन ने सिविल सर्जन को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
इसके अलावा मंत्री आलोक रंजन ने अस्पताल में साफ-सफाई और चादर की व्यवस्था की कमी को दूर करने का भी आदेश दिया।मंत्री से कई लोगों ने प्रसूति विभाग में स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा अवैध राशी की वसूली की शिकायत की जिसके बाद मंत्री ने सिविल सर्जन से जवाब तलब किया.इस शिकायत सिविल सर्जन ने कहा कि आरोपी स्वास्थ्य कर्मियों को हटा दिया गया है. मंत्री ने विभिन्न वार्डों का निरीक्षण एवं मरीज के परिजनों से बात करने के बाद सिविल सर्जन को हिदायत देते हुए मंत्री ने कहा कि किसी तरह की अवैध वसूली की शिकायत होने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं अस्पताल उपाधीक्षक के लगातार अनुपस्थित रहने की शिकायत पर भी मंत्री ने अस्पताल उपाधीक्षक को ड्यूटी ऑवर में अस्पताल में मौजूद रहने का आदेश दिया और भविष्य में किसी तरह की शिकायत पर कार्रवाई की बात कही।