सड़क जाम समाप्त : जमीन कारोबारी सूरज महली की हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने रांची-गुमला मुख्य मार्ग किया जाम, पुलिस ने सड़क जाम हटाया
रांची: बड़ी खबर राजधानीरांची से जहां नगड़ी थाना क्षेत्र के लालगुटवा निवासी जमीन कारोबारी सूरज महली की हत्या के विरोध में लालगुटवा क्षेत्र के आक्रोशित ग्रामीण ने रांची-गुमला मुख्य मार्ग एनएच23को कटहल मोड़ के पास जाम कर दिया. ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर सड़क जाम हटवा दिया.
बताया जा रहा है कि नगड़ी थाना क्षेत्र के लालगुटवा के जमीन कारोबारी सूरज महली की हत्या के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने रांची-गुमला मुख्य मार्ग एनएच23को कटहल मोड़ के पास जाम कर दिया था. लोग हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
सड़क जाम होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. नगड़ी थाना प्रभारी ओमप्रकाश पप्पू जाम स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता कर सड़क जाम हटाया. सूरज महली की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसका शव इटकी थाना क्षेत्र के तुरगुडू गांव के लदा नदी से इटकी पुलिस ने शव बरामद किया था.