मंत्री दीपिका पांडेय ने की उच्चस्तरीय बैठक : केंद्र और राज्य के समन्वय से ग्रामीण विकास को मिलेगा नया आयाम

Edited By:  |
Rural development will get a new dimension through coordination between the centre and the state Rural development will get a new dimension through coordination between the centre and the state

रांची-ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने नई दिल्ली में ग्रामीण विकास मंत्रालय,भारत सरकार के सचिव शैलेश कुमार सिंह एवं ग्रामीण विकास विभाग,झारखंड सरकार के सचिव के. निवासन से एक महत्वपूर्ण बैठक की।बैठक में ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने मंगलवार को नई दिल्ली में हुई उच्चस्तरीय बैठक में कहा कि केंद्र-राज्य के समन्वय से झारखंड के विकास को गति मिलनी चाहिए।


बैठक के प्रमुख बिंदु:


* लंबित राशि का भुगतान: बैठक में झारखंड सरकार के लिए लंबित राशि को शीघ्र जारी करने की आवश्यकता पर चर्चा हुई, ताकि ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं का सुचारु रूप से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।

* योजनाओं का प्रभावी कार्यान्वयन: ग्रामीण विकास मंत्रालय की प्रमुख योजनाओं के कार्यान्वयन को और अधिक प्रभावी एवं सरल बनाने पर बल दिया गया,ताकि इनका लाभ राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों तक तेजी से पहुँच सके।

* रोजगार सृजन पर फोकस: बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए रणनीतियों पर चर्चा की गई,जिससे राज्य में सतत आजीविका को बढ़ावा मिल सके।

* सहयोग को और मजबूत करना: राज्य और केंद्र सरकार के बीच बेहतर समन्वय और सहयोग के माध्यम से ग्रामीण विकास कार्यक्रमों के प्रभावी कार्यान्वयन पर चर्चा हुई।


यह बैठक झारखंड सरकार की ग्रामीण सशक्तिकरण को लेकर गंभीर प्रतिबद्धता को दर्शाती है। माननीय मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने पुनः यह आश्वासन दिया कि राज्य के प्रत्येक कोने तक ग्रामीण विकास योजनाओं का लाभ पहुँचाया जाएगा,जिससे समावेशी विकास और समृद्धि सुनिश्चित की जा सके।