Bihar News : न्यायाधीश आशुतोष कुमार को 17 जुलाई को पटना हाईकोर्ट में दी जाएगी विदाई
पटना: पटना हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस आशुतोष कुमार को गुवाहाटी हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है. गरुवार यानि17जुलाई, 2025को पटना हाईकोर्ट की ओर से उनके लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया है.
उन्होंने पटना हाईकोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस के वी चन्द्रन को सुप्रीम कोर्ट के जज बनाये जाने के बाद एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में जस्टिस आशुतोष कुमार ने कार्यभार संभाला,जिस पद पर वे अब तक कार्य कर रहे थे.
उनके लिए नये परिसर में बने शताब्दी भवन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया है. संभावना है कि गुवाहाटी हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस के रूप में उन्हें21जुलाई, 2025को शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा.
संभावना है कि उसी दिन21जुलाई, 2025को पटना हाई कोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस विपुल एम पंचोली भी पद एवं गोपनीयता का शपथ ग्रहण करेंगे. संभावना है कि21जुलाई,2025को राजभवन में राज्यपाल उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.