ROAD ACCIDENT : गोड्डा में सड़क हादसे में 2 युवकों की गई जान, घटना से सनसनी
गोड्डा : बड़ी खबर गोड्डा से जहां ललमटिया थाना क्षेत्र के ललमटिया-महगामा मुख्यमार्ग एनएच-133 तेलगावा के पास बीती देर रात सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. घटना स्थल से 1 मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है. आज सुबह स्थानीय लोगों ने दोनों शव देखने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई. दुर्घटना कैसे हुई, इस बात की जानकारी अब तक नहीं हो पाई है.
बताया जा रहा है कि ललमटिया थाना क्षेत्र से जहां सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति की मौत हो गई है. देर रात हुई घटना की वजह से किसी को इसकी जानकारी नहीं हुई. आज सुबह जब स्थानीय लोगों ने देखा की सड़क किनारे बाइक सहित दो शव पड़ा हुआ है तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई. घटना स्थल से 1 बाइक भी मिला है. दोनों मृतक युवक मेहरमां थाना क्षेत्र के दिग्गी गांव का निवासी बताया जा रहा है. सूचना के बाद ललमटिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा भेजने की तैयारी में है.
मिलन भगत की रिपोर्ट---