BREAKING NEWS : RJD सुप्रीमो लालू यादव पहुंचे पटना के CBI कोर्ट,जानिए वजह

Edited By:  |
Reported By:
RJD supremo Lalu Yadav reached Patna's CBI court, know the reason RJD supremo Lalu Yadav reached Patna's CBI court, know the reason

PATNA:-खबर RJD सुप्रीमो लालू यादव से जुड़ी हुई है.वे पटना सिविल कोर्ट स्थित CBI कोर्ट में पेश हुए हैं.मिली जानकारी के अनुसार चारा घोटाले से संबंधित एक मामले में लालू यादव पेश हुए हैं.



गौरतलब है कि भागलपुर बाँका ट्रेजरी से अवैध निकासी मामले में पटना के CBI कोर्ट में सुनवाई चल रही है.इस सुनवाई को लेकर आज आरोपी के रूप में लालू यादव को बुलाया गया था.इसी केस में लालू यादव CBI कोर्ट में पेश हुए हैं.लालू यादव के आग्न को लेकर कोर्ट मे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.