दावों का दौर जारी : RJD ने कहा राज को पर्दे में रहने दें.वहीं BJP ने कहा कि नीतीश सरकार हर हाल में जीतेगी विश्वासमत

Edited By:  |
RJD said let Raj remain behind the scenes. Whereas BJP said that Nitish government will win the trust vote in any case. RJD said let Raj remain behind the scenes. Whereas BJP said that Nitish government will win the trust vote in any case.

patna:-अब से कुछ देर में नीतीश सरकार के भाग्य का फैसला होना है.अभी भी सत्तापक्ष और विपक्षी दलों के द्वारा दावे प्रतिवादेव किे जा रहे हैं.एनडीए से जुड़ी बीजेपी और जेडीयू नीतीश सरकार को हर हाल में बहुमत हासिल करने का दावा कर रही है वहीं विपक्षी दलों के नेता नीतीश सरकार को कुछ घंटे का मेहमान बता रहे हैं.


विधानसभा के सत्र में शामिल होने के लिए सत्तापक्ष एवं विपक्षी दलों के विधायकों का आना लगातार जारी है.आरजेडी विधायक भाई वीरेन्द्र ने कहा कि राज को अभी पर्दा में ही रहने दीजिए.वहीं डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश सरकार हर हाल में विश्वासमत हासिल करेगी