BIHAR NEWS : राजद नेता डॉ चक्रपाणि हिमांशु बोले- अबकी बार तेजस्वी सरकार, मोदी और नीतीश की जुमलेबाजी नहीं चलेगी


किशनगंज:-किशनगंज के छत्तरगाछ पोठिया प्रखंड के चूची बड़ी में आयोजित कार्यक्रम किशनगंज परिवर्तन संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के पूर्व बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष सह राजद नेता डॉ चक्रपाणि हिमांशु कार्यक्रम के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए बोले बिहार का छात्र, बेरोजगार, युवा परेशान हाल है नीतीश, मोदी के राज्य में महंगाई चरम सीमा पर है। मनमोहन सरकार के समय गैस सिलेंडर₹400 थी पेट्रोल₹50 था, मोदी राज्य में सब कुछ महंगी हो चुकी है। राज्य के मेधावी छात्र को70 और72% और जो चार से5000 में मैट्रिक, इंटर, स्नातक की डिग्री खरीदने हैं । उन्हें80 से85% अंक वाली डिग्री आसानी से मिल जा रही है, मेघावी छात्र घर बैठे हैं और डिग्री खरीदने वाले पैसे के दम पर नौकरी पा रहे हैं एवं जुमला बाजी करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल हिंदू, मुस्लिम, घुसपैठ की बात करके समाज को बताते हैं कि कहां गया मोदी जी का15 लाख कहां गया मोदी जी का प्रतिवर्ष2 करोड़ नौकरी देने का वादा, जनता समझ चुकी है।
बिहार सरकार केवल पूर्व उपमुख्यमंत्री सह प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के17 महीने के कार्यकाल में जो भी वादे किए गए थे, उसी रोड मैप के मुताबिक बिहार सरकार शिक्षकों की नौकरी, बिहार पुलिस की नौकरी, अमीन की नौकरी आदि की बहाली हो रही है। इस बार बिहार की जनता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की मां बन चुकी है कोई रोक नहीं सकेगा। बिहार के साथ-साथ किशनगंज को सीमांचल में भी महागठबंधन की जीत होगी और लालटेन जलेगा। वहीं दूसरी और जनसभा को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव दानिश इकबाल अपने संबोधन में बोले यह किशनगंज परिवर्तन संकल्प सभा यह परिवर्तन आप और हम मिलकर लेंगे आप गलत के खिलाफ अपना आवाज बुलंद करेंगे तब जाकर किशनगंज में परिवर्तन आएगी । एक मजदूर को मजदूरी के बाद भी रकम नहीं मिलता की तीन वक्त का वह खाना खा सके। छात्र युवा बढ़ाने के बाद भी नौकरी नहीं पा रहे हैं,जिस कारण निकम के दर्जे में यह युवा आते हैं। और श्री दानिश असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी पर और नेता पर कटाक्ष करते हुए बोले टोपी पहनकर इस्लाम का दावा करते हैं ।कुछ लोग अगर वह मुसलमान है तो उससे बड़ा मुसलमान हम हैं और अपने काम को कैसे लेकर चलना है मुझे भी आता है।
टोपी पहन कर अल्लाह अल्लाह करने वाले जो पीठ पीछे दलाली और चापलूसी करते हैं और हमें मजहब का ज्ञान ना दे जिस तरह भाजपा हिंदुओं का ठेका लेकर बैठी है। उसी तरह हैदराबाद के नेता पर निशान चाहते हुए दानिश बोले वह लोग भी लंबी टोपी पहन कर मुस्लिम वोट की ठेकेदारी कर रहे हैं। मैं नाम लेना नहीं चाहता मुसलमान की ठेकेदारी करने वालों को कलमा आता है तो हमें भी कलमा आता है उन्होंने कलाम पाक पढ़ा है तो हमने भी कलाम पाक पढ़ा है। वह मदरसों में गए हैं तो हम भी मदरसों में गए हैं तो किस बात से हम अपने कॉम से पीछे हैं हम भी पांच वक्त का नमाज पढ़ते हैं हम भी खानकाओं में जाते हैं जैसे भाजपा वाले कहते हैं, जो हिंदू हमारे खिलाफ हैं वह तो हिंदू ही नहीं है। ठीक उसी तरह बाहर से टोपी पहन कर आने वाले खुद को सच्चा मुसलमान कहते हैं । जब देश में पार्टीशन हुआ तो हम अपने मर्जी से यहां रुके क्योंकि यहां हमारे पूर्वज दफन है लाल किला, कुतुब मीनार, ताजमहल यह सब हमारे हैं तो हम देश से अलग कैसे हैं।
किशनगंज से शम्भू कुमार की रिपोर्ट