ELECTION POLITICS : निर्मला सीतारमण की अंतरिम बजट को RJD ने बताया खाली लिफाफा और चुनावी भाषण ...
patna:-केन्द्र की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय़ बर्ष 2024-25 के लिए आज संसद में अंतरिम बजट पेश की है.इस बजट को पीएम मोदी समेत बीजेपी एवं एनडीए गठबंधन के नेताओं ने तारीफ की है,वहीं कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने अंतरिम बजट पर निराशा जताई है.
इस अंतरिम बजट पर आरजेडी के तरफ से प्रतिक्रिया देते हुए प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट के नाम पर खाली लिफाफे में डपोरशंखी वादे के साथ केवल चुनावी भाषण दिया है। इसमें कुछ है हीं नहीं। साथ हीं बिहार में जिस प्रकार एनडीए गठबंधन की सरकार बनी है तो उम्मीद थी कि उसकी झलक इस अंतरिम बजट में दिखाई देगी पर कुछ देने की बात छोड़िए पुरे बजट में बिहार की कहीं चर्चा हीं नहीं हुई।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री जी पिछले कुछ दिनों से किसान, गरीब, महिला और युवा की लगातार चर्चा कर रहे थे। उनके लिए इस बजट में कुछ है हीं नहीं। मध्यम वर्ग के लोगों को उम्मीद थी कि इनकम टैक्स स्लैब में कुछ राहत दी जाएगी उन्हें भी निराश होना पड़ा। हर साल के बजट की तरह ख्वाब दिखाने की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए इस बार 2047 में विकसित भारत का ख्वाब दिखाया गया है। केन्द्र की एनडीए सरकार द्वारा पिछले दस वर्षों से लाए जा रहे जनविरोधी बजट का हीं दुष्परिणाम है कि यूपीए सरकार के समय भारतीयों की आय जहां 258 प्रतिशत थी वह एनडीए के शासनकाल में घट कर 150 प्रतिशत हो गई है। देश के चंद औधोगिक घरानों की सम्पत्ति में जहां बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है वहीं आम भारतीयों की सम्पत्ति क्रमश: कम होती जा रही है।