रिश्वत लेते दबोचा गया एक और भ्रष्टाचारी : निगरानी ने श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को दबोचा,जानें पूरा मामला

Edited By:  |
rishwat lete dabocha gya ek aur bhrshtachari rishwat lete dabocha gya ek aur bhrshtachari

आरा : खबर है आरा से जहां निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने सोमवार को श्रम विभाग के अधिकारी (एलईओ) को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि घूस की यह रकम कन्या विवाह योजना की राशि देने के एवज में वसूली जा रही थी। वहीँ निगरानी ने जांच में मामले में सत्य पाया और आरोपी को रंगे हाथ दबोच लिया।

बताया जा रहा है कि आरा शहर के घनुपरा सुकांती देवी अपनी बेटी की शादी के लिए श्रम विभाग में पंजीयन कराया था जिसमें 50 हजार रुपया पास हुआ था। उक्त 50 हजार रुपए देने के एवज में एलईओ द्वारा 10 हजार रुपये बतौर घूस की मांग की गई थी‌ इसकी शिकायत सुकांती देवी ने निगरानी विभाग से की थी‌।

वहीँ निगरानी ने जांच में मामला सत्य पाया गया। जिसके बाद निगरानी विभाग की टीम द्वारा धावा दल का गठन किया गया है। तयशुदा रणनीति के तहत निगरानी की धावा दल ने सोमवार की दोपहर श्रम विभाग में दबिश दी और घूसखोर एलईओ को 10 हजार घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार एलईओ को निगरानी की टीम पटना ले गई।