रिश्ता शर्मसार : गुमला में युवती के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी चाचा को किया अरेस्ट


गुमला : बड़ी खबर गुमला से जहां घाघरा थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय युवती के साथ रेप करने की घटना सामने आयी है. घटना के बाद दूसरे दिन सोमवार को परिजनों ने थाने में शिकायत की. थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मामले में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि घाघरा थाना के एक गांव की 20 वर्षीय युवती अपनी सहेली के साथ आदर बाजार आयी थी. जहां से अपने गांव अकेले पैदल वापस जा रही थी. युवती गांव से कुछ दूर पहले जिलिंगसिरा नदी पर बने पुल के पास पहुंची. इसी दौरान अचानक उसके चाचा ने बाल पकड़ कर खींचने लगा. युवती ने पीछे मुड़कर देखा तो पाया कि बाल खींचने वाला व्यक्ति कोई और नहीं उसका चचेरा चाचा है. युवती द्वारा विरोध करने पर उसके चाचा द्वारा साड़ी के आंचल से मुंह दबाकर खींचते हुए जिलिंगसिरा पुल के किनारे स्थित झाड़ी की तरफ ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. दुष्कर्मी चाचा ने युवती को धमकी दिया कि कभी घटना के बारे में किसी को बताया तो उसे जान से मार देगा. घटना के बाद दूसरे दिन सोमवार को युवती अपनी मां के साथ घाघरा थाना पहुंच कर चचेरे चाचा के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस ने थाने में मामला दर्ज करते हुए आरोपी चाचा को पकड़ कर जेल भेज दिया. अभियुक्त की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी ,एस आई निर्मल महतो, अभिषेक कुमार ,जय श्री मिंज एवं जैप टू के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.