तिरहुत मुख्य नहर का हो रहा पुनर्स्थापन एवं लाइनिंग : मुजफ्फरपुर के मरवन, कुढनी और मुसहरी प्रखंडों के कृषकों को मिलेगा लाभ

Edited By:  |
Reported By:
 Restoration and lining of Tirhut main canal is going on.  Restoration and lining of Tirhut main canal is going on.

PATNA :बिहार के जल संसाधन विभाग द्वारा तिरहुत मुख्य नहर के 214.68 किमी से 223.11 किमी तक का पुनर्स्थापन एवं लाइनिंग कार्य कराया जा रहा है। योजना का कार्यान्वयन तेजी से कराया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण परियोजना के तहत तिरहुत मुख्य नहर के 214.68 किमी से 223.11 किमी तक का भाग लाइंड हो सकेगा, जिससे नहर तल में गाद के समस्या में कमी आएगी एवं नहर में प्रवाहित होने वाले जलश्राव में वृद्धि होगी।

मुख्य नहर में जलश्राव में वृद्धि होने के फलस्वरूप इसके निचली भाग में निर्माणाधीन नहर एवं इसके वितरण प्रणाली में पर्याप्त मात्रा में जलश्राव उपलब्ध हो सकेगा तथा नहरों के अंतिम छोर तक सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। इस योजना के पूर्ण होने से मुजफ्फरपुर जिला के मरवन, कुढनी एवं मुशहरी प्रखंडों के कृषक लाभान्वित होंगे।

इस तरह तिरहुत मुख्य नहर के पुनर्स्थापन एवं लाइनिंग कार्य से मुजफ्फरपुर जिला में सिंचाई सुविधा को मजबूत करने के साथ ही किसानों की आय और जीवन स्तर को भी बेहतर बनाएगी।