बिहार के लाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी : रणधीर जायसवाल बने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता, जानिए पूरा डिटेल

Edited By:  |
 Randhir Jaiwal becomes the spokesperson of the Ministry of External Affairs  Randhir Jaiwal becomes the spokesperson of the Ministry of External Affairs

NEW DELHI :बिहार के लाल को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। जी हां, वरिष्ठ राजनयिक रणधीर जायसवाल को विदेश मंत्रालय का प्रवक्ता बनाया गया है। वे अब अरिंदम बागची की जगह विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता होंगे।


बिहार के लाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी

बिहार के रहने वाले रणधीर जायसवाल ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण किया। अरिंदम बागची को जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में भारत का स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।


बिहार निवासी वर्ष 1998 बैच के IFS अधिकारी रणधीर जायसवाल न्यूयार्क में भारत के महावाणिज्य दूत के रूप में कार्यरत थे। दो दशकों से अधिक की सेवा में रणधीर जायसवाल ने क्यूबा, दक्षिण अफ्रीका, पुर्तगाल और न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में सेवा की। उन्होंने पश्चिमी यूरोप के देशों के साथ भारत के संबंधों पर नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के मुख्यालय में संयुक्त सचिव के रूप में भी कार्य किया।


1995 बैच के भारतीय विदेश सेवा (IFS) के अधिकारी बागची ने मार्च 2020 में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के रूप में पदभार संभाला था और पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद, भारत की कोविड-19 प्रतिक्रिया और नई दिल्ली की जी-20 अध्यक्षता सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों और घटनाक्रमों के वक्त मौजदू थे।