रांची स्टेशन पर लगे जय श्रीराम के नारे : आस्था स्पेशल ट्रेन रांची से अयोध्या के लिए रवाना, रामभक्तों में गजब का उत्साह

Edited By:  |
Reported By:
ranchi station per lage jai shreeram ke naare ranchi station per lage jai shreeram ke naare

रांची : रामलला के दर्शन के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन सोमवार को रांची रेलवे स्टेशन से अयोध्या के लिए रवाना किया गया. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी एवं सांसद संजय सेठ समेत भाजपा के उपस्थित नेता ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया.


राजधानी रांची से अयोध्या के लिए जा रही स्पेशल ट्रेन में भक्त जनों का उत्साह देखते बन रहा था. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, भाजपा विधायक सीपी सिंह, विधायक नवीन जायसवाल समेत कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.


आस्था स्पेशल ट्रेन रांची स्टेशन से खुलने के दौरान भक्त जनों में भी काफी खुशी देखी जा रही थी. सभी रामभक्त जय श्री राम के नारे लगाते हुए कीर्तन करते हुए जा रहे थे. वहीं राम भक्तों का स्वागत अभिनंदन फूलों की वर्षा से की गई. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, सांसद संजय सेठ एवं भाजपा के उपस्थित नेता ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. इस दौरान कार्यकर्ता काफी खुश नजर आ रहे थे. सभी भजन कीर्तन के माध्यम से अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि यह पहला जत्था था. अब दूसरा, तीसरा जत्था जाएगा और हमलोग भी अपने बारी का इंतजार करेंगे व अयोध्या जाएंगे.


Copy