Jharkhand News : देवघर में नड्डा ने उठाया घुसपैठ का मुद्दा
देवघर:-देवघर में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक बार फिर झारखंड में घुसपैठ के मुद्दे को उठाया है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में झारखंड में कमल खिलेगा और बीजेपी की सरकार बनेगी। एक रिपोर्ट देवघर पहुंचे जेपी नड्डा ने कहा कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ बढ़ रही है और यह सब सरकार के संरक्षण में हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में बदलाव जरूरी है और जनता इस बार बीजेपी को मौका देगी।
बीजेपी के आरोपों पर झामुमो ने पलटवार किया है। झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि नड्डा दिन में सपने देखने लगे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा महंगाई बेरोजगारी और आर्थिक संकट जैसे मुद्दों पर बात नहीं करना चाहिए। साथ ही उन्होंने पूछा कि अगर घुसपैठ हो रही है तो बॉर्डर सिक्योरिटी की जिम्मेदारी किसकी है।
कांग्रेस ने भी नड्डा पर निशाना साधा। कांग्रेस मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि कमल खिलाने का सपना न देखें। उन्होंने कहा कि बॉर्डर सुरक्षा केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के पास है तो घुसपैठ रोकने में नाकामी की जिम्मेदारी भी उनकी ही है। उन्होंने दावा किया कि यूपीए सरकार के समय90हजार बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें वापस भेजा गया था।
बीजेपी के राज्य प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का समर्थन किया और कहा कि राज्य सरकार घुसपैठियों के मुद्दे पर चुप है। बीजेपी सड़क से सदन तक इस मुद्दे पर संघर्ष करेगी।





