Bihar News : सोनपुर में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार का भव्य नागरिक अभिनंदन, ओम कुमार सिंह ने किया स्वागत

Edited By:  |
Grand civil felicitation of Assembly Speaker Dr. Prem Kumar in Sonpur, Om Kumar Singh welcomed Grand civil felicitation of Assembly Speaker Dr. Prem Kumar in Sonpur, Om Kumar Singh welcomed

सोनपुर:- बिहार विधानसभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने पदभार संभालने के बाद पहली बार सोनपुर प्रखंड के बरबट्टा पहुंचकर स्थानीय जनता और कार्यकर्ताओं के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में उनके पहुंचते ही माहौल उत्साह और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

समारोह का आयोजन वरीय भाजपा नेता, वरिष्ठ अधिवक्ता ओम कुमार सिंह के आवास पर किया गया। जहां डॉ. प्रेम कुमार ने सर्वप्रथम ओम कुमार सिंह के पिता स्वर्गीय लगन देव सिंह उर्फ राजा साहब की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद समर्थकों और स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।


ओम कुमार सिंह ने अपने पारंपरिक आतिथ्य और संगठनात्मक मजबूती के साथ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सोनपुर के लिए यह अवसर गौरव का है कि बिहार विधानसभा के अध्यक्ष स्वयं यहां आकर जनता का अभिनंदन स्वीकार कर रहे हैं।

अपने संबोधन में डॉ. प्रेम कुमार भावुक दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि भाजपा के एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में शुरू हुई उनकी राजनीतिक यात्रा आज विधानसभा अध्यक्ष के रूप में नई जिम्मेदारी तक पहुंची है और यह संघर्ष, समर्पण तथा संगठन की सीख का परिणाम है। उन्होंने कहा कि “मैं आज भी खुद को एक कार्यकर्ता ही मानता हूं। जनता और कार्यकर्ताओं का यह सम्मान मेरे लिए ऊर्जा का स्रोत है और मैं अपनी पूरी क्षमता से बिहार की लोकतांत्रिक परंपरा को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।”


कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विभिन्न सामाजिक संगठनों, भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की भारी उपस्थिति रही। पूरे समारोह में उत्साह, गरिमा और राजनीतिक सौहार्द का माहौल दिखाई दिया। इस अवसर पर कुंवरदीप सिंह, युवराज सिंह, राज सिंह, ऋतुराज सिंह, राजीव किशोर गौतम, बिनोद चौधरी, राकेश सिंह, अविनाश कुमार, गौतम सिंह, बादल सिंह, संजीव सिंह, राजू सिंह,आशा दीप समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।