रांची में मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम : सीएम हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान, अब 18 वर्ष की उम्र से मिलेगा योजना का लाभ
रांची : राजधानी रांची के नामकुम में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची,खूंटी,सिमडेगा,गुमला और लोहरदगा के लाभुकों के खाते में 1000-1000 रुपये ट्रांसफर किये. कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री के साथ विधायक कल्पना सोरेन, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री रामेश्वर उरांव, सांसद महुआ माजी, सांसद सुखदेव भगत, कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश उपस्थित रहे. सीएम हेमंत सोरेन का कार्यक्रम स्थल पर पौधा और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का भी स्वागत किया गया.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नामकुम में आयोजित झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम में बड़ी घोषणा की है. सीएम ने कहा है कि अब सरकार मंईयां सम्मान योजना की उम्र सीमा 21 से घटा कर 18 वर्ष करेगी यानि अब 18 वर्ष की उम्र से इस योजना का लाभ मिलेगा.
इससे पूर्वमुख्यमंत्री ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंड के 5 जिलों के लाभुकों को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ मिला है. लाभुकों के खाते में 1000-1000 रुपये ट्रांसफर किये गये. सीएम हेमंत सोरेन ने रिमोट का बटन दबाकर राशि का हस्तांतरण किया. 70 करोड़ रुपये का हस्तांतरण किया गया है. मंईयां सम्मान योजना के तहत लगभग 7 लाख लाभुकों के बीच राशि का हस्तांतरण किया गया. इसी बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बड़ी घोषणा की है.उन्होंने कहा है कि अब सरकार मंईयां सम्मान योजना की उम्र सीमा 21 से घटा कर 18 वर्ष करेगी यानि अब 18 वर्ष की उम्र से इस योजना का लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून बनते ही उनके खाते में भी पैसा जायेगा. सीएम ने कार्यक्रम में लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र प्रदान किये.