देवघर में खुलेगा FTO : सांसद निशिकांत दुबे की मांग पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने सदन में की घोषणा

Edited By:  |
deoghar mai khulega fto deoghar mai khulega fto

NEWS DESK : गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे की मांग पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने देवघर में फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन खोलने की घोषणा की है.

झारखंड के गोड्डा से भाजपा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने लोकसभा में सवाल उठाया कि एयर इंडिया और इंडियन एयरलाइंस मुनाफे में चल रही है. अलग-अलग कंपनियां पूरे देश में कुल 1700 एयरक्राफ्ट बनाने की योजना है. यहां पायलट का प्रशिक्षण होने वाली है. इसी कड़ी में चार साल पहले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने सदन में ही देवघर एयरपोर्ट में एफटीओ खोलने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक देवघर में एफटीओ नहीं खुल पाया है.

सांसद ने केंद्रीय मंत्री से प्रश्न करते हुए पूछा कि आखिर देवघर में कब तक एफटीओ खुलेगा. एफटीओ खुलने से क्या फायदे होंगे. इसके जवाब में मंत्री ने कहा कि देवघर एयरपोर्ट पर एफटीओ खुलने से कई फायदे होंगे. पायलट प्रशिक्षण में वृद्धि, रोजगार के अवसर और क्षेत्र में विमानन उद्योग का विकास होगा. एफटीओ के खुलने से अधिक संख्या में पायलटों को प्रशिक्षित किया जा सकेगा, जिससे एयरलाइंस को पायलटों की कमी की समस्या से राहत मिल सकती है. एफटीओ में प्रशिक्षक, रखरखाव कर्मचारी, और अन्य सपोर्ट स्टाफ के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. इसके साथ ही एफटीओ के खुलने से क्षेत्र में विमानन उद्योग के विकास की संभावना बढ़ जायेगी. इससे अन्य संबंधित व्यवसाय, एयरलाइंस, एयरपोर्ट ऑपरेटर, और पर्यटन उद्योग को भी लाभ हो सकता है.

भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री नायडू ने कहा कि देश के कई शहरों में एफटीओ खोलने की योजना मंत्रालय ने बनायी है.निश्चित रूप से आपकी डिमांड के अनुसार देवघर में भी एफटीओ जल्द ही खोला जायेगा. विभाग इसके लिए तैयारी कर रहा है. अन्य शहरों की तर्ज पर देवघर एयरपोर्ट में भी एफटीओ चालू किया जायेगा.

सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--