BREAKING NEWS : झारखंड में आयुष्मान भारत घोटाले में रांची समेत कई स्थानों पर ED ने की छापेमारी

Edited By:  |
breaking news breaking news

रांची:ईडी की टीम झारखंड में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना घोटाले के संबंध में शुक्रवार को झारखंड,दिल्ली और पश्चिम बंगाल में 21 स्थानों पर पीएमएलए के तहत तलाशी ले रहा है. प्रवर्तन निदेशालय तलाशी वाले परिसर कथित धोखाधड़ी नेटवर्क में प्रमुख संदिग्धों से संबंधित है,जिनमें सलाहकार,संबद्ध फर्मों के पूर्व अधिकारी,झारखंड राज्य आरोग्य सोसायटी जेएसएएस से जुड़े अधिकारी सलाहकार,थर्ड-पार्टी एडमिनिस्ट्रेटर एमडी इंडिया,सेफवे,मेडी असिस्ट जैसे टीपीए के कर्मचारी और कार्यालय और उनके सहयोगी शामिल हैं.

झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के निजी सचिव ओम प्रकाश सिंह से जुड़े परिसर भी शामिल हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि ईडी की जांच से पता चलता है कि आयुष्मान भारत योजना के भीतर व्यवस्थित धोखाधड़ी के माध्यम से अपराध की आय उत्पन्न की गई थी, जिसमें अस्पताल के पैनल में हेरफेर और कमीशन किकबैक की मांग करने वाले एक गठजोड़ द्वारा सुगम बनाए गए फर्जी दावों की प्रक्रिया शामिल थी.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट---