JHARKHAND NEWS : राज्यपाल संतोष गंगवार से कोल्हान यूनिवर्सिटी की कुलपति एवं BBMKU के कुलपति ने की भेंट

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची : झारखंड के राज्यपाल-सह-राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार से शुक्रवार को कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा की कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता तथा बिनोद बिहारी महतो कोयालांचल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राम कुमार सिंह ने राजभवन में भेंट की तथा विश्वविद्यालय की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों से अवगत कराया.

राज्यपाल ने कुलपतिगण को निर्देशित किया कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा सुनिश्चित की जाए और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाए. उन्होंने शैक्षणिक कैलेंडर के अनुपालन एवं सत्र को नियमितीकरण पर बल दिया. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय टीम भावना के साथ कार्य करे तथा शोध के स्तर में सतत सुधार लाए. उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय ऐसा कार्य करे जिससे उसकी सभी क्षेत्रों में सकारात्मक छवि स्थापित हो.

सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--