रांची में दिनदहाड़े फायरिंग : एक शख्स गंभीर रुप से घायल, मेडिका अस्पताल में भर्ती

Edited By:  |
ranchi mai dindahare ranchi mai dindahare

रांची : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी रांची से है जहां रांची के पंडरा ओपी इलाके स्थित सांसद संजय सेठ के आवास के समीप अचानक दिनदहाड़े फायरिंग हुई है. गोलीबाड़ी की घटना में एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गये. घटना के बाद लोगों ने उसे इलाज के लिए मेडिका अस्पताल भेज दिया है.

अपडेट जारी-----

रांची से नैयर की रिपोर्ट----