रांची में भाजपा की आक्रोश रैली में जमकर बवाल : पुलिस ने भांजी लाठियां, आंसू गैस के गोले छोड़े, वाटर कैनन का भी इस्तेमाल

Edited By:  |
Reported By:
ranchi mai bhajpa ki aakrosh raily mai jamkar bawal ranchi mai bhajpa ki aakrosh raily mai jamkar bawal

रांची: भारतीय जनता पार्टी द्वारा मोरहाबादी मैदान में आक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों पर आंस गैस के गोले और रबर के बुलेट चलाये गये हैं. आंसू गैस के गोले दागे जाने के बाद भी भाजपा कार्यकर्ता पीछे नहीं हटरहे थे. लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोका.

भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदर्शनकारियों ने कंटीले तार वाली बैरिकेडिंग के पहले वाल को तोड़ दिया. पुलिस ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए लाठीचार्ज किया. कुछ देर बाद पुलिस ने वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले छोड़े. इसमें कई कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं.

आपको बता दें कि भाजयुमो ने झारखंड सरकार के खिलाफ आज मोरहाबादी मैदान में आक्रोश रैली निकाली है. इस रैली में पूरे राज्य से बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता जमा हुए हैं. रैली के पहले पूरे क्षेत्र में रांची जिला प्रशासन के द्वारा निषेधाज्ञा लागू कर धरना,रैली और जनसभा करने पर रोक लगाने का आदेश रखा. रैली में पुलिस जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन कार्यकर्ता प्रदर्शन के लिए अड़ गये.

भाजपा ने हेमंत सरकार पर अन्याय के खिलाफ भाजयुमो कार्यकर्ताओं की आवाज दबाने का आरोप लगया है. भाजपा ने आक्रोश रैली विफल करने का, रैली में काफी दूर से आ रहे कार्यकर्ताओं को जगह -जगह रोकने का आरोप लगाया है. वहीं कंटीले तार से बैरिकेडिंग पर सवाल उठाया है.