रांची महिला कॉलेज में विश्व आदिवासी महोत्सव : कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा, आदिवासी समाज आज भी संजोए हुए हैं अपनी परंपरा व संस्कृति को
रांची : राजधानी रांची स्थित महिला कॉलेज में विश्व आदिवासी महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार शामिल हुए. वहीं इसकार्यक्रम में राज्यपाल के साथ पद्मश्री अशोक भगत एवं रांची महिला कॉलेज के प्रोफेसर समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे.
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि आज आदिवासी समाज से हमें बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. यहां32जनजातीय समूह के लोग रहते हैं. इन्हें शिक्षा के दृष्टिकोण से भी आगे बढ़ाने की जरूरत है. सरकार की योजनाएं चल रही हैं जिसके तहत इस समाज का विकास हो.
बता दें कि झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार का बतौर राज्यपाल यह पहला कार्यक्रम था. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस महत्वपूर्ण जिम्मेवारी देने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि अभी हमारे आए हुए8दिन हुए हैं. हम आप सभी को बुलाकर बातचीत करेंगे. इस कार्यक्रम के संदर्भ में उन्होंने कहा कि बहुत ही सुखद अनुभूति हुई है. आदिवासी समाज आज भी अपनी परंपरा व अपनी संस्कृति को संजोए हुए हैं. कार्यक्रम के समापन में राज्यपाल ने मांदर भी बजाया.