रामनवमी को लेकर मॉक ड्रिल : देवघर स्थित पुलिस लाइन में जवानों ने किया जमकर अभ्यास
देवघर : रामनवमी पर्व को लेकर देवघर में जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. आपातकाल स्थिति में उपद्रवियों से निपटने के लिए जवानों को पूरी तरह से तैयार किया गया है. उपद्रवियों से निपटने को लेकर देवघर पुलिस लाइन डाबरग्राम में मॉकड्रिल का अभ्यास किया गया. इसमें पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठी चार्ज करते हुए उन्हें नियंत्रित किया.
मॉकड्रिल के दौरान जहां नकली उपद्रवियों की भूमिका निभा रहे लोग पुलिस का विरोध कर रहे थे. वहीं उन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल उन्हें खदेड़ने की कोशिश कर रहे थे. मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस ने नकली उपद्रवियों के ऊपर लाठी बरसाए और साथ ही गोलियां भी चलाई. इस दौरान घायल हुए उपद्रवियों को अस्पताल भेजा गया एवं गिरफ्तारी भी की गई.
चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात कर दी जाएगी ताकि हंगामा करने वाले और उपद्रवियों से निपटा जा सके. मॉक ड्रिल के दौरान एसडीपीओ ऋतिक श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और साथ ही सीसीआर डीएसपी ने पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस के जवानों को विशेष दिशा निर्देश भी दिए.