रामकृपाल- गिरिराज में सवाल जवाब : बिहार में कितनी सड़कें बनी कितनी बाकी, जानें पूरा मामला

Edited By:  |
ramkripal yadav aur giriraj singh me sawal jawab ramkripal yadav aur giriraj singh me sawal jawab

पटना : पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के सांसद राम कृपाल यादव ने मंगलवार को लोकसभा में प्रश्न काल के दौरान बिहार से जुड़ी विकास योजनाओं को लेकर सवाल किया। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष के माध्यम से सप्लीमेंट्री प्रश्न पूछते हुए बिहार में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत फेज -1 एवं फेज -2 के लिए सड़क निर्माण हेतु निर्धारित लक्ष्य के पूरे होने की जानकारी मांगी। साथ ही फेज -3 के तहत सड़क निर्माण की प्रगति एवं स्थिति की भी जानकारी मांगी।


इस संबंध में जवाब देते हुए विभाग के कैबिनेट मंत्री गिरिराज सिंह ने बताया कि फेज - 1 एवं फेज -2 के तहत सिर्फ उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों की सड़कों का निर्माण बाकी है, जबकि फेज - 3 के तहत बनने वाली कुल 6,162 किमी लंबाई की सड़कों के निर्माण के लक्ष्य में अब तक 5,605 किमी सड़कें स्वीकृत हो चुकी हैं। गौरतलब है कि संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसम्बर से शुरू हुआ है। इसमें बिहार के सांसद राज्य से जुडी कई योजनाओं को लेकर नियमित रूप से सवाल कर रहे हैं।