राम मंदिर को भेंट में मिला 101 किलो सोना : जानिए किसने दिया इतना बड़ा दान, दूसरे नंबर पर है कौन, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Edited By:  |
 Ram temple received 101 kg gold gift  Ram temple received 101 kg gold gift

Ayodhya Ram Mandir : 22 जनवरी का हर रामभक्त को इंतजार है। जी हां, अयोध्या में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रामनगर पूरी तरह सजधज कर तैयार है। राम मंदिर के लिए देश और दुनिया से करोड़ों भक्तों ने अपनी सलाहियत के मुताबिक दान किया है। इस बीच गुजरात के सूरत के एक हीरा व्यापारी ने दिल खोल दिया है और बड़ी भेंट दी है।

राममंदिर के लिए 101 किलो सोना भेंट

सूरत के हीरा व्यापारी ने राम मंदिर के लिए 101 किलो सोना भेंट किया है। इनका नाम दिलीप कुमार वी. लाखी है, जो सूरत की सबसे बड़ी हीरा फैक्ट्री के मालिकों में से एक हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक राममंदिर में लगाए गये 14 स्वर्णजड़ित द्वार के लिए उन्होंने 101 किलो सोना भेजा है। कहा जा रहा है कि राम जन्मभूमि के लिए ये सबसे बड़ा दान है।

ये भी पढ़ें : हनुमान मंदिर ने दिए सोने के तीर-धनुष, 10 करोड़ रुपये देने वाला महावीर मंदिर देश का पहला संस्थान

कथावाचक मोरारी बापू के अनुयायियों ने दिया भेंट

गौरतलब है कि सोने का उपयोग राम जन्मभूमि मंदिर के दरवाजे, गर्भगृह, त्रिशूल, डमरू और स्तंभों को चमकाने के लिए किया जा रहा है। आपको बता दें कि गर्भगृह के द्वार के साथ-साथ मंदिर के भूतल पर 14 स्वर्ण द्वार लगाए गये हैं। बड़ी बात ये है कि दूसरा सबसे बड़ा दान कथावाचक मोरारी बापू के अनुयायियों ने किया है।

कथावाचक मोरारी बापू के अनुयायियों ने राममंदिर के लिए 16.3 करोड़ रुपये भेंट किए हैं। इसके साथ ही सूरत के हीरा कारोबारी गोविंदभाई ढोलकिया ने 11 करोड़ रुपये मंदिर को भेंट किए हैं। आपको बता दें कि राममंदिर को करीब 3 हजार करोड़ से अधिक का दान मिल चुका है।