राममय हुई राजधानी पटना : हनुमान मंदिर ने दिए सोने के तीर-धनुष, 10 करोड़ रुपये देने वाला महावीर मंदिर देश का पहला संस्थान
PATNA :अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा बिहार भी राम की भक्ति में सराबोर हो गया है। हर घर में उत्सव का माहौल है। कई जगहों पर अखंड पाठ की तैयारी की जा रही है। पटना के महावीर मंदिर समेत कई जगहों पर विशेष उत्सव मनाया जाने वाला है।
दिया गया सोने का तीर-धनुष
इस बीच अयोध्या के राम मंदिर के लिए पटना के महावीर मंदिर की तरफ से 10 करोड़ और अयोध्या में संचालिक हनुमान मंदिर न्यास की अमावा राम मंदिर की तरफ से सोने का तीर-धनुष दिया गया है। 2.5 किलो वजनी तीर-धनुष तांबे के बेस पर स्वर्ण जड़ित है। इसके साथ ही 10 हजार किलो नैवेद्यम तैयार किया जा रहा है।
10 करोड़ रुपये देने वाला देश का पहला संस्थान
आपको बता दें कि 2 करोड़ की अंतिम किश्त श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्र को सौंप दी गई है। बड़ी बात ये है कि 10 करोड़ रुपये देने वाले महावीर मंदिर देश का पहला संस्थान है। फिलहाल सोमवार को लिए विशेष तैयारी की गई है।
22 जनवरी के लिए पटना में विशेष तैयारी
पटना के डाकबंगला चौराहे पर बड़ा उत्सव मनाया जाएगा। यहां 51 हजार दीप जलाए जाएंगे। इसके साथ ही नेपाली नगर के मनसा पूरन हनुमान मंदिर से राजवंशी नगर मंदिर तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। 101 मंदिरों में अष्टयाम होगा। 30 मंदिरों में भंडारा भी रखा गया है और 50 मदिरों में भोग प्रसाद का वितरण होगा। 101 मंदिरों में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ होगा।