राज्यपाल से प्रदेश भाजपा के शिष्टमंडल ने की भेंट : मंत्री हफीजुल हसन को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने के संबंध में सौंपा ज्ञापन

Edited By:  |
Reported By:
rajyapal se pradesh bhajpa ke shishtamandal ne ki bhent rajyapal se pradesh bhajpa ke shishtamandal ne ki bhent

रांची : झारखण्ड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (झारखण्ड प्रदेश) का एक शिष्टमंडल ने राज भवन में भेंट की तथा राज्य सरकार के मंत्री हफीजुल हसन को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने के संबंध में ज्ञापन दिया.

शिष्टमंडल ने राज्यपाल महोदय से कहा कि झारखण्ड राज्य में संविधान की शपथ लेकर पद पर आसीन होने वाले मंत्रीगण संवैधानिक मर्यादाओं को तार-तार कर रहे हैं. विगत दिनों राज्य के मंत्री हफीजुल हसन दारा संविधान की अपेक्षित निष्ठा के विपरीत वक्तव्य दिए गए हैं, उन्होंने यह बयान दिया कि "हम कुरान को दिल में और संविधान को हाथ में रखते हैं." माननीय मंत्री यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने कहा कि 'मेरे लिए शरिया पहले है, संविधान बाद में, जो संविधान की भावना एवं मर्यादा के प्रतिकूल है. मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण में यह पंक्ति का उल्लेख रहता है कि मैं विधि द्वारा स्थापित संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा / रखूंगी परन्तु, इस प्रकार शपथ लेकर राज्य सरकार के मंत्री संविधान की खुल्लम-खुल्ला अवमानना कर रहे हैं. शिष्टमंडल ने राज्यपाल महोदय से इस विषय की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए राष्ट्र और संविधान प्रथम की जगह शरिया प्रथम मानने वाले मंत्री हफीजुल हसन को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने के लिए मुख्यमंत्री को निर्देशित करने हेतु आग्रह किया.